वैश्विक बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई. अमेरिकी कंपनी ऐपल इंक ने कोरोना वायरस की वजह से नुकसान की बात कही जिसके बाद वैश्विक बाजार टूटे हैं. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट देखी गई.
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला और दोपहर तक सेंसेक्स करीब 420 अंकों की गिरावट के साथ 40,636.61 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में बाजार थोड़ा संभल गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161 अंक टूटकर 40,894.38 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 17 अंकों की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला और दाेपहर 12.21 तक निफ्टी 130 अंकों की गिरावट के साथ 11,915.65 पर पहुंच गया. इसी प्रकार निफ्टी 53 अंक टूटकर 11,992.50 पर बंद हुआ.
किन शेयरों में आई गिरावट
निफ्टी के 884 शेयरों में तेजी और 1570 में गिरावट देखी गई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, बीपीसीएल, गेल और आयशर मोटर्स शामिल रहे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, यस बैंक, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रमुख रहे. आईटी के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में देखे गए.
घरेलू बाजार में भी सेंटिमेंट डाउन है. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2020 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है. मूडीज ने यह अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के शेयरों की स्थिति