मलवां थाना के सहिली चौकी क्षेत्र के ग्राम असवार तारापुर के मजरे धर्मपुर गांव में प्रेमी युगल ने बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर क्षेत्र में हडकंप मच गया।
लखनहां थाना असोथर निवासी इंद्रसेन (19) पुत्र सुखराज सिंह अपने नाना मोती सिंह निवासी धर्मपुर मजरे असवार तारापुर थाना मलवाँ में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गांव की ही रहने वाली पूजा देवी (18) पुत्री शेर सिंह से उसके प्रेम संबंध हो गए । परिवारजनों के अनुसार इस बात की किसी को जानकारी नहीं थी सुबह जब परिजन सोकर उठे तो देखा इन्द्रसेन घर में नहीं था ग्रामीण सुबह गांव के बाहर खेतों की तरफ गये तो नीम के पेड़ में दोनों प्रेमी युगल फांसी के फंदे पर झूल रहे थे मृतक सेन के मामा श्रवण कुमार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा व थानाध्यक्ष मलवा शेर सिंह राजपूत चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी सहित भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।
प्रेमी युगल ने बाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या
• VIRENDRA PATHAK