नांगलोई जाट पर तीन दलों ने जीत हासिल की2015 में AAP ने बीजेपी से छीन ली यह सीट

नांगलोई जाट विधानसभा सीट दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा (Delhi Elections 2020) सीटों में से एक है. यह सीट दिल्ली के वेस्ट दिल्ली जिले में पड़ता है और नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत आता है. नांगलोई जाट पर कांग्रेस जीत की हैट्रिक लगा चुकी है तो सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी यहां से जीत का स्वाद चख चुकी है.


2015 के विधानसभा चुनाव में नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर 2,39,139 वोटर्स थे जिसमें 1,34,438 पुरुष और 1,04,693 महिला वोटर्स थे, जबकि 8 मतदाता थर्ड जेंडर से थे. 2,39,139 वोटर्स में से 1,52,375 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जबकि 517 वोटरों ने नोटा के पक्ष में वोट डाला.


पिछले चुनाव की बात की जाए तो नांगलोई जाट विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन ने बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराया था. इस चुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रघुविंदर शौकीन ने 83,259 मत हासिल किया तो बीजेपी के मनोज कुमार को 46,235 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर बिजेंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 15,756 मत हासिल हुए. इस चुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे.